बिजनौर / बेकाबू होकर कार गंगनहर में गिरी, एक युवक तैरकर बाहर आया, चार लापता

बिजनौर. मंडावली थाना इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पूर्वी गंग नहर में जा गिरी। कार में सवार पांच लोग डूब गए, लेकिन एक तैरकर नहर से बाहर आ गया। वहीं, चार अन्य युवकों की तलाश पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही है। बताया जा रहा है कि, पांचों शादी समारोह से शामिल होने के लिए देहरादून जा रहे थे। क्रेन के जरिए कार को बाहर निकाला गया है। 




यह हादसा बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के चंदक हेड पूर्वी गंग नहर का है। कार सवार पौड़ी गढ़वाल निवासी रोहित ने बताया कि, उसके चार अन्य दोस्त एक कार में सवार होकर शादी में शामिल होने देहरादून से पौड़ी जा रहे थे। जैसे ही कार गंग नहर पर पहुंची तो अनियंत्रित हो गई। 




पेड़ से टकराने के बाद कार नहर में जा गिरी। रोहित तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि, क्रेन के जरिए कार बाहर निकाल ली गई है। चार युवकों की तलाश जारी है। लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है।